रतलाम रेडक्रास को मिली महामहिम से सौगात
प्रतिनिधि मण्डल को भेंट की एम्बुलैंस,डायग्नोस्टिक सेन्टर की चर्चा भी की
रतलाम,27 जून (इ खबरटुडे) । रतलाम जिला रेडक्रास सोसायटी का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को चेयरमेन महेन्द्र गादिया के नेतृत्व मे भोपाल पहुंचा और महामहिम राज्यपाल से भेंट की। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव ने सौगात स्वरूप रतलाम जिला रेडक्रांस सोसायटी को एम्बूलैंस भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल मे कोषाध्यक्ष शब्बीर डासन,कैलाश जोशी,सुशील मूणत, राजेश रांका व अनिल झालानी महामहिम को रेडक्रास की गतिविधियो से अवगत कराया व प्रस्तावित डायग्नोसिस सेन्टर के सम्बन्ध में चर्चा की।
प्रतिनिधि मण्डल ने भोपाल रेडक्रास के डायग्नोसिस सेन्टर का अवलोकन कर कई अत्याधुनिक सुविधाओ और साधनो का मुआयना किया इस अवसर पर मध्यप्रदेश रेडक्रास के चयरमेन मुकेश नायक व वायस चेयरमेन से भी भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे रतलाम मे प्रस्तावित सारे प्रकल्पो मे सहयोग का आश्वासन लिया। बाद मे राज्यपाल महोदय ने श्री गादिया को एम्बुलेंस की चाबी भेट की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल ने महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश रेडक्रास चेयर मेन को रतलाम डायग्नोस्टिक सेंटर के शुभारंभ पर आने का अग्राह किया।