November 18, 2024

रतलाम मेडीकल कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती ग्यारह मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,एक्टिव मरीजों की संख्या अब 28 हुई

रतलाम,14 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट से जूझ रहे रतलाम के लिए रविवार को फिर एक सुखद खबर आई। मेडीकल कालेज के कोविड वार्ड में भर्ती एक्टिव कोरोना मरीजों में से ग्यारह मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के समय इन मरीजों का कलेक्टर व एसपी ने स्वागत अभिनन्दन किया।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय द्वारा शनिवार शाम को जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 38 थी। देर रात को जावरा निवासी एक व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या बढकर 39 हो गई थी। लेकिन रविवार को ग्यारह मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इस तरह अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 28 हो गई है।
रविवार को हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर बाहर निकले मरीजों का स्वागत अभिनंदन कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दिक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया। कलेक्टर द्वारा सैनिटाइजेशन किट प्रदान किए गए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कोरोना नियंत्रण के लिए स्थापित जिला कंट्रोल रूम पर नोडल डॉक्टर्स के साथ बैठक आयोजित करके सर्वेक्षण टीमों सैंपलिंग टीमों कोविड- केयर सेंटर टीम आदि सभी टीम में जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के प्रथक प्रथक दायित्व निर्धारित किए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा शहर में नगर निगम द्वारा यह जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए सड़क पर पड़े मटेरियल को हटाने के निर्देश निगमायुक्त को दिए।

You may have missed