रतलाम : मेडिकल कॉलेज कोविड- हॉस्पिटल से 5 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे
रतलाम,04 जुलाई(इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कॉविड हॉस्पिटल से शनिवार सुबह पांच कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ,डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वस्थ मरीजों का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया गया।
जानकारी के अनुसार स्वस्थ हुए मरीजों में रतलाम के लक्ष्मणपुरा का 19 वर्षीय युवक ,शैरानीपूरा की 35 वर्षीय महिला ,जावरा के कोठी बाजार का 64 वर्षीय पुरुष, 59 वर्षीय महिला तथा एक 52 वर्षीय महिला सम्मिलित है। इस प्रकार जिले में स्वस्थ मरीजों की सख्या बढ़कर 142 हो चुकी है।