December 26, 2024

रतलाम में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए किये जायेगे बड़े बदलवा ,सड़क सुरक्षा उप समिति की बैठक संपन्न

traffic-police

रतलाम,10 अगस्त(इ ख़बर टुडे)।जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रतलाम शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए। कलेक्टर द्वारा जिला परिवहन अधिकारी को स्कूल बसों की सघन चेकिंग करने के निर्देश बैठक में दिए गए।इस अवसर पर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, रतलाम शहर एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, ग्रामीण एसडीएम प्रवीण फुलपगारे, ट्रैफिक डीएसपी विलास वाघमारे, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी, मैजिक यूनियन अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर में कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर रात्रि में दिखते नहीं है, इन पर पेंट करवाएं। शहर के दिलबहार चौराहे से दो बत्ती काला घोड़ा तक डिवाइडर कार्य पूर्ण करवाएं। शहर की मंडियों में आने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य जारी रखा जाए। रिफ्लेक्टर से रात्रि में अन्य वाहन ट्रैक्टर-ट्राली से टकराएंगे नहीं।

अब तक कितनी ट्रैक्टर-ट्राली के ऊपर रिफ्लेक्टर लगाए जा चुके हैं, इसका डाटा उपलब्ध कराया जाए। नगर निगम को निर्देश दिए कि सैलाना बस स्टैंड पर पुराने ट्राफिक सिग्नल को चालू करवाए अथवा उसके स्थान पर नया सिग्नल लगवाया जाए। शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा किराए में वृद्धि का प्रस्ताव जिला परिवहन अधिकारी बनाकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को स्वीकृति के लिए भिजवाएंगे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मातृ एवं शिशु चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय के मेन गेट पर कोई भी बाधा एंबुलेंस के आने-जाने में नहीं रहे, इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए। अभी कई लोग गेट पर खड़े होते हैं जिससे एंबुलेंस के आने-जाने में विघ्न होता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर के अलकापुरी चौराहे तथा दो बत्ती के मजदूर चौराहे को स्थानांतरित किया जाएगा। अलकापुरी वाला मजदूर चौराहा विधायक सभागृह परिसर में तथा दो बत्ती मजदूर चौराहा अंबेडकर मैदान पर स्थानांतरित होगा। बैठक में मौजूद मैजिक यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को भक्तन की बावड़ी से कलेक्टर कार्यालय तक आने के लिए मैजिक वाहन आमजन की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगा।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके विभाग द्वारा स्कूल बसों के साथ ही ऑटो तथा मैजिक वाहनों का सघन चेकिंग अभियान आरंभ किया जा रहा है। सभी मैजिक तथा ऑटो वाहन चालक अपने साथ शासन के नियमानुसार पूरे दस्तावेज रखें। बैठक में कलेक्टर द्वारा नगर के काशीनाथ के नोहरे में सब्जी मंडी निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए गए। बैठक में बताया गया कि बंजली-सेजावता बाईपास पर एमपीआरडीसी द्वारा स्पीड ब्रेकर तथा डिवाइडर लगा दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडिकल कॉलेज के सामने मुख्य सड़क पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश नगर निगम को दिए गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds