रतलाम: बुजुर्ग दंपति से मारपीट कर सोने के ज़ेवर सहित लाखों की लूट,प्रकरण दर्ज करने में पुलिस पर लापरवाही का आरोप
रतलाम,29 सितंबर(इ खबर टुडे )। जिले के रावटी थाना क्षेत्र के बासिन्द्रा गांव मे डकैतों ने हथियार के बल पर बुजुर्ग दंपती घर से नगदी और जेवर सहित लाखों रुपये की संपति लूट ली। वही आसपास के रहवासियो ने मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किये प्रकरण में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक रावटी के समीप ग्राम बासिन्द्रा में शांतिलाल लबाना उम्र करीब 71 वर्ष अपनी पत्नीे जमनी बाई उम्र 65 के साथ रहते है। सोमवार रात करीब 12 बजे उनके घर करीब 12 -15 लोगो ने धावा बोला। आसपास के घरो की सांकल लगा दी ताकि कोई मदद को नही आ सके ।
बदमाश इनके यंहा से करीब 7 लाख नगदी एवं ,2 किलो चांदी एवं 100 ग्राम सोना ले उड़े। वारदात के दौरान मकान मालिक शांतिलाल के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट में गंभीर घायल का उपचार रतलाम के निजी अस्पताल में चल रहे ।
घटना की जानकारी के बाद रावटी पुलिस मौके पर पंहुची और जांच शुरू की । ग्रामीणों ने सोमवार को ही ज्ञापन देकर आरोप लगाया की रावटी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और इसे सामान्य चोरी की घटना बता रही है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया मामले में डकैती का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है । सैलाना एसडीओपी को जांच सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।