November 20, 2024

रतलाम प्रेस क्लब का निशुल्क फिटनेस एवं स्वास्थ शिविर कल

ब्लडशुगर, ब्लडप्रेशर और ईसीजी की होगी निशुल्क जांच

रतलाम ,08जून (इ खबरटुडे)। रतलाम प्रेस क्लब द्वारा 9 जून को निशुल्क फिटनेस एवं स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य प्रेस क्लब के सभी सदस्यों, उनके परिजनों, करीबी मित्रों के लिए निशुल्क स्वास्थ सेवा का लाभ देना है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का समय रविवार 9 जून को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक होगा।

शिविर में विशेष रूप से एमएस आर्थो डॉ. दिनेश भूरिया, एमएस डॉ. देवेंद्र चौहान, एमएस एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका मंडलोई, एमडी मेडिसिन डॉ. रोशन मंडलोई, डॉ. रचित अग्रवाल, डॉ. राजेश शर्मा, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. गायत्री परीक्षण करेंगे। शिविर में जोड़ों के दर्द, हड्डी की चोट, पुराने दर्द, सर्जरी की जरूरत योग्य समस्याओं, स्त्री रोग एवं संबंधी सभी समस्याओं, ह्रदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप, किडनी, लीवर, पित्ताशय, आमाशय के रोगों, गर्मी से संबंधी समस्याओं, पुराने रोगों, लकवा से ग्रसित मरीजों के लिए फिजियोथैरेपी आदि पर विशेष लाभ लिया जा सकता है।

इसके साथ ही कैम्प में ईसीजी, ब्लडशुगर, रक्तचाप, वजन आदि की जांच आदि भी निशुल्क की जाएगी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी, शिविर संयोजक जितेंद्र सिंह सोलंकी, सह संयोजक इंगित गुप्ता और अदिति मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों से लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed