January 4, 2025

रतलाम : ट्रेक्टर और बाइक की भिड़त में पति -पत्नी समेत 5 वर्ष की बालिका घायल ,पति गंभीर:देखिये वीडियो

RTM

रतलम ,10 अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत धौंसवास के पास एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्व बाइक पर जा रहे पति -पत्नी और पांच वर्षीय बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला और बालिका को मामूली चोट लगी है। वही पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुलसीराम पिता लक्ष्मीनारायण 28 वर्षीय निवासी सीतामऊ जिला मंदसौर अपनी पत्नी सुभद्रा 26 वर्षीय और बेटी सन्तु 5 वर्षीय के साथ शाम करीब 5 बजे सुसराल आ रहा था। इस दौरान दूसरी गाड़ी पर तुलसीराम के ससुर चेतन दास सारंगी भी दो अन्य बच्चो के साथ थे।

इस बीच नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत धौंसवास के पास बायपास पर एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्व तुलसीराम की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी पर सवार उसकी पत्नी और बालिका घायल हो गई। वही तुलसीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगो ने ट्रेक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दुर्घटना की सुचना मिलते एम्बुलेंस मोके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा डॉक्टरों के अनुसार घायल पत्नी और बालिका की स्थिति ठीक है। लेकिन गंभीर से घायल तुलसीराम की हालत नाजुक बनी हुई है।

You may have missed