November 20, 2024

रतलाम शहर में रातभर में 5 इंच बारिश,महू रोड बस स्टेण्ड की पुलिया टूटी :देखिये वीडियो

रतलाम,27 अगस्त(इ खबरटुडे)। सोमवार- मंगलवार की रात में रतलाम शहर में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे  प्रमुख चौराहो समेत नगर के लगभग सभी क्षेत्रों में जल भराव देखा गया। दो बत्ती डीआरएम ऑफिस के सामने वाली सड़क एक बड़े तालाब में तब्दील हो गई। कई लोग को पानी के तेज़ बहाव में वाहन सहित सड़को पर गिर पड़े।महू रोड स्थिति भक्तन की बावड़ी की पुलिया भी तेज बारिश के चलते टूट गई। जिससे मार्ग में बेरिग्रेट लगा कर मार्ग को रोक दिया गया है। रतलाम रेल्वे स्टेशन पर सभी पटरिया पर पानी जमा हो गया जिसके चलते कई बड़ी गाड़ियों को आउटटर पर ही रोकना पड़ा।

 

 

 

कई क्षेत्रों में बारिश से सड़के उखड़ चुकी है और सड़को पर बड़े-बड़े गड्डे बन गए है।  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार- मंगलवार की रात में करीब 5 इंच वर्षा दर्ज की गई है। जो की इस सीजन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। रतलाम जिले अभी तक कुल 45 इंच बारिश हो चुकी है।

You may have missed