November 20, 2024

रतलाम : जिले में आबकारी विभाग ने 32 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 7 लोगो के खिलाफ किये प्रकरण दर्ज

रतलाम,16 जून (इ खबरटुडे)। सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी के मार्गदर्शन तथा आबकारी नियंत्रक के नेतृत्व में जावरा क्षेत्र के आबकारी उप निरीक्षक अशोक दवे द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय पर करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरखेडा कारुलाल पिता मांगीलाल के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, इसी गांव में अज्ञात 80 किलो महुआ लहान,ग्राम उपरवाडा में राकेश पिता हीरालाल के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,ग्राम लोद के कचरु पिता बगदीराम के कब्जे से 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,ग्राम दूधाखेडी के मोहनलाल के कब्जे से 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गयी।

इसी प्रकार रतलाम वृत (ब) के परिवीक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी रेवाले द्वारा ग्राम लखनगढ में रामकन्या पति राजू डामोर के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ईश्वर नगर में राधा पति शंकर भील के कब्जे से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद कर सभी 6 अभियुक्तों एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण कायम किये गये गये।

इस प्रकार कुल 7 प्रकरण कायम किये गये। बरामद मदिरा की बाजार भाव से 5,500/- है। इस कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सांवरिया,आरक्षक प्रहलाद सिंह राठौर,भगवती सोलंकी का विशेष योगदान रहा

You may have missed