रतलाम को प्रमुख व्यापारिक केन्द्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे जीतो: काश्यप
जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन का दीप मिलन समारोह आयोजित
रतलाम,29 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जीतो (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन) रतलाम चेप्टर का दीप मिलन समारोह रविवार को जयन्तसेन धेाम में आयोजित हुआ। इसमें जीतो सेवा प्रकल्प के रूप में श्री महावीर मेडिकल एक्युपमेन्ट बैंक का शुभारंभ किया गया। इंदौर की प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्रीमती स्मिता राठौड़ ने ‘मोरल वेल्यू’ विषय पर उदबोधन दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप ने जीतो के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक रतलाम को मालवा-निमाड़ का प्रमुख व्यापारिक केन्द्र बनाना है। इसमें जीतो को महत्वपूर्ण योगदान देना है।
जीतो के संस्थापक संचालक श्री काश्यप ने कहा कि जीतो सामान्य संस्थाओं से अलग हटकर कार्य करने वाली संस्था है। समाज कैसे ताकतवर बने, व्यापार और व्यवसाय में बढ़ोत्तरी हो और रोजगार के अवसर निर्मित करने की दिशा में यह संस्था प्रयास कर रही है। ऐसे कार्यों से हम समाज की एक-दो हजार सालों तक सेवा कर सकते है। उन्होंने कहा कि सारे धर्मों में जीवन के हर पहलू को जोड़ा गया है, लेकिन समस्या यह है कि उन पहलूओं को समाज तक कैसे ले जाया जाए।
अहिंसाग्राम की स्थापना कर उन्होंने अहिंसा के विचार कों अमल में लाने का प्रयास किया है। जीतो समाज में युवाओं के विकास, रोजगार, सेवा और व्यापार-व्यवसाय से संबंधित कई प्रकल्प चला रहा है। इन्हें गति देने से नए आयाम खुलेंगे। श्री काश्यप ने इस मौके पर श्री महावीर मेडिकल एक्युपमेन्ट बैंक के फोल्डर का विमोचन करते हुए उसे मानव सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय योजना बताया।
जीतो की चेप्टर डेवलपमेन्ट कमिटी के चेयरमेन डॉ. अनिल भण्डारी ने इससे पूर्व संस्था द्वारा देश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कॅरियर डेवलपमेन्ट की दिशा में संस्था के प्रयासों से काफी उपलब्धि मिली है। स्टेट सर्विस में इंदौर सेन्ट्रल और सेन्ट्रल सर्विसेस में दिल्ली सेन्टर ने कई उपलब्धियां अर्जित की है। मुम्बई में संस्था ने हाल ही में एक इक्यूबेशन सेन्टर शुरू किया है, जिससे व्यापार तथा उद्योग की योजना लेकर आने वाले समाज के बच्चों को सारी सुविधाएं मिलेगी। संस्था का प्रयास है कि भारत से समाज के ऐसे लोग निकले जो बिल गेट्स के साथ कतार में खड़े हो। रतलाम में मेडिकल एक्युपमेन्ट बैंक की जो शुरूआत की गई है, उसका लाभ सर्वसमाज को मिलेगा।
डॉ. भण्डारी ने इस मौके पर जीतो रतलाम चेप्टर की नई कार्यकारिणी व विभिन्न प्रकल्पों के प्रभारियों की घोषणा भी की। इस मौके पर झाबुआ से आई डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी ने जीतो हॉस्टल इंदौर में रहकर शासकीय सेवा में चयनित होने की सफलता पर प्रकाश डाला। आरंभ में संस्था चेयरमेन इन्दरमल जैन ने स्वागत भाषण दिया। समारोह का संचालन सहसचिव जयन्त जैन ने किया। आभार मुख्य सचिव मुकेश जैन ने माना।