रतलाम : कोरोना से एक और मौत ,6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रतलाम,10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का क़हर लगातार जारी है। लेकिन बीते कुछ दिनों से रतलाम में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है । शनिवार को रतलाम शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों से 6 कोरोना मरीज मिले है वही 6 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती की गई कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार आज रतलाम के सहयोग भवन पावर हाउस रोड की 38 वर्षीय महिला, रत्नपुरी के 15 वर्षीय तथा 7 वर्षीय बालक ,जावरा के छोटा मालीपुरा के 40 वर्षीय पुरुष ,ग्राम राकोदा के 24 वर्षीय युवक तथा गौशाला रोड रतलाम के 17 वर्षीय युवक के सैंपल पॉजिटिव मिले है। वही 6 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती की गई रतलाम के गांधीनगर निवासी 47 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान कल मृत्यु हो गई।