January 4, 2025

रतलाम :कोरोना ब्लास्ट , आज भी मिले 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज

medical collage

रतलाम ,10 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले में कोरोना क़हर लगातार जारी है । कोरोना वायरस अब रतलाम के कई क्षेत्रों तक फैल चूका है। रविवार के बाद आज फिर सोमवार को जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 18 कोरोना संकर्मित मरीज मिल चुके है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डी एच ट्रू नेट जांच में 3 सैंपल पॉजिटिव तथा जीएमसी लैब में 15 सैंपल पॉजिटिव आए है. पॉजिटिव आये मरीजों में सैलाना जेल के 30 वर्षीय तथा 41 वर्षीय पुरुष, रतलाम के रामबाग की 59 वर्षीय तथा 33 वर्षीय महिला ,एमआई टाउन के 44 वर्षीय पुरुष, डीआरपी के 30 वर्षीय पुरुष, सदगुदरी मार्ग के 42 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बालिका, 80 फिट रोड के 27 वर्षीय पुरुष, लक्ष्मी नगर की 53 वर्षीय महिला, ग्राम खोखरा की 33 वर्षीय महिला, ग्राम बिरमावल की 45 वर्षीय महिला, ग्राम मंडावरा की 48 वर्षीय महिला तथा 65 वर्षीय पुरुष, बड़ावदा थाना के 29 वर्षीय पुरुष ,अभिनंदन कॉलोनी एक्सटेंशन जावरा के 34 वर्षीय पुरुष तथा आलोट की 56 वर्षीय महिला, पुलिस थाना आलोट के 29 वर्षीय पुरुष का सैंपल पॉजिटिव आए है. इस प्रकार आज कुल पॉजिटिव सेंपल 18 मिल चुके है।

You may have missed