January 23, 2025

रतलाम के लिए राहत की खबर : दो कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

jp

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम में पिछले दो दिनों में बढ़े कोरोना पॉजिटिव आंकडों के लिहाज से संक्रमितों की संख्या 34 हो चुकी है ,वही इनमें से 29 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है। मेडिकल कॉलेज से आज शुक्रवार दोपहर दो कोरोना पॉजिटिव की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव मिलने बाद छुट्ठी दे दी गई। अब रतलाम में केवल नये आये दो कोरोना संक्रमित मरीज शेष बचे है। जिनका उपचार अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर प्रशासन द्वारा दो मरीजों को छुट्टी दे दी ।जहा जिले में अब तक कोरोना के कुल 34 मरीज पाये गये है ,जिनमें से आज स्वस्थ हुए मरीजों के साथ कुल 31 मरीज घर लौट चुके है। वही मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी थी ,जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में केवल दो मरीज शेष बचे है।

दोनों ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा गया। डॉक्टर नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के मधुर व्यवहार से उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में बहुत मदद मिली है। हॉस्पिटल में उन्हें घर जैसा वातावरण मिला। समय पर खान-पान तथा दवाइयां मिली। इसके लिए मरीजों ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों का आभार व्यक्त किया।

बजरंग नगर के10 वर्षीय बालक और सुभाष नगर का 25 वर्षीय युवक छुट्ठी दे दी गई ।इस दौरान मेडिकल कॉलेज के बाहर निकल रहे मरीजों का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान,मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने स्वागत अभिनंदन किया।

You may have missed