रतलाम एंट्री प्वाइंट पर मजदूर परिवारों को लेकर रेलवे प्लेटफार्म पर आई विशेष ट्रेन
रतलाम,10 मई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विशेष व्यवस्था करके मध्य प्रदेश के उन मजदूर परिवारों को अपने घर पहुंचाया जा रहा है जो अन्य राज्यों में लॉक डाउन में फंसे हैं इस क्रम में रविवार को भी रतलाम एंट्री प्वाइंट पर मजदूर परिवारों को लेकर विशेष ट्रेन आई रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा ट्रेन में आए लगभग 1000 व्यक्तियों के लिए भोजन पेयजल इत्यादि के प्रबंध रेलवे स्टेशन परिसर पर करवाएं गए।
रतलाम से अपने गृह जिलों की ओर मजदूर परिवार विशेष बसों से रवाना हुए बसों में भी भोजन पैकेट और पेयजल रखवाया गया इस दौरान मेडिकल चेकअप तथा सैनिटाइजेशन के विशेष इंतजाम थे।
10 मई को विशेष बसों द्वारा जिन जिलों के मजदूर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हो गए। उनमें झाबुआ के 61,रीवा के 42, सपना के 33, सागर के 127 ,आगर मालवा के 5, शाजापुर के 92, खरगोन के 65, खंडवा के 15, उज्जैन के सिक्सर देवास के 131,बेतूल के 25, छिंदवाड़ा के 3, राजगढ़ के 45 ,गुना की देवी शिवपुरी के 15 ,अशोकनगर के 5,बड़वानी के 66 , धार के 113 ,मंदसौर के 40 ,इंदौर के 4,जबलपुर के 7,कटनी के 6, भिंड के 14 ,मुरैना के 23, दतिया के 2,ग्वालियर के 7 मंडला के 15 सम्मिलित हैं।