November 23, 2024

रतलाम:मेडीकल कालेज के चिकित्सकों ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप,मरीज के परिजनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन:देखिये वीडियो

रतलाम,16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। दोपहर में मेडीकल कालेज के स्टाफ पर कोरोना मृतक के आभूषण गायब करने के आरोपों के बाद शाम को मेडीकल कालेज के चिकित्सकों ने पलटवार किया है।

चिकित्सकों ने मृतक मरीज के परिजनों पर चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उनके विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन जिया है।

उल्लेखनीय है कि मन्दसौर निवासी ओमप्रकाश तेनगुरिया की कोरोना से मौत होने के बाद उनके परिजनों ने मृतक के आभूषण इत्यादि गायब होने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। बाद में जावरा विधायक डा.राजेन्द्र पाण्डेय के हस्तक्षेप से यह मामला शान्त हुआ था और मृतक के परिजनों को उनके आभूषण इत्यादि भी मिल गए थे।

लेकिन शाम होते होते मेडीकल कालेज के चिकित्सक लामबन्द हो गए। शाम को मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई,जिसमें चिकित्सकों ने मृतक ओमप्रकाश तेनगुरिया के परिजनों शैलेन्द्र तेनगुरिया और विक्रम इत्यादि पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के साथ मारपीट करने अभद्रता करने,शासकीय कार्य मे बाधा डालने जैसे आरोप लगाते हुए उनके विरुध्द कडी कार्यवाही करने की मांग की।

बैठक के बाद समस्त चिकित्सकों ने मेडीकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित को एक ज्ञापन देकर मांग की कि आरोपी व्यक्तियों के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए और कोरोना योध्दा चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो चिकित्सक अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य नहीं करेंगे।

You may have missed