October 15, 2024

रतलाम:निगम द्वारा चार स्थानों पर मास्क बैंक की स्थापना

रतलाम,08 अगस्त (इ खबर टुडे)। कोरोन वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा चलाये जा रहे ‘‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’’ व्यापक अभियान के तहत नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर मास्क बैंक की स्थापना की गई है।

जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम रूचिका चौहान व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि कोरोन वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने में मास्क सबसे सरलतम एवं कारगर साधन होने से नागरिकों में मास्क लगाने की जन जाग्रति लाये जाने के उद्देश्य से शासन निर्देशानुसार चलाये जा रहे ‘‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’’ अभियान के तहत नगर निगम द्वारा अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल अलकापुरी, रैन बसेरा पांजरा पोल, विकास शाखा जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यालय व हरमाला रोड पम्प हाउस पर मास्क बैंक की स्थापना कर कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

ऐसे जरूरतमंद गरीब व्यक्ति जो कि मास्क नहीं खरीद सकते है उन्हे मास्क उपलब्ध कराये हेतु नागरिक, दानदाता, स्वंय सेवी संस्थाऐं उक्त स्थलों पर मास्क दान कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

You may have missed