January 15, 2025

रंगों की बारिश और गुलाल के बादलों के बीच मनेगी दोबत्ती चौराहे पर रंगपंचमी

rangp2

दोबत्ती चौराहे पर लगाए जाएंगे रंगों के फौव्वारे,उडेगा गुलाल

रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे)। दोबत्ती चौराहे पर रंगपंचमी का रंगारंग त्यौहार,रंगों की बारिश और गुलाल के बादलों के बीच मनाया जाएगा। रंगपंचमी के मौके पर दोबत्ती चौराहे पर हर साल की तरह इस बार भी रंगों के फौव्वारे लगाए जाएंगे।
दो बत्ती मित्र मण्डल और वेब पोर्टल इ खबर टुडे के संयुक्त तत्वावधान में हर साल  रंगपंचमी का रंगारंग आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी रंगपचमी को रंगारंग तरीके से मनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। रंगपंचमी का यह रंगारंग आयोजन 17  मार्च की सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा और यहां से गुजरने वाले हर खास व आम व्यक्ति को रंगों से सराबोर कर देगा। रंगपंचमी के रंगीन फौव्वारे दोपहर बाद तक रंगों की बारिश करते रहेंगे।
दो बत्ती मित्र मण्डल के संजय अग्रवाल,कमलेश मोदी,भाजपा नेता रवि जौहरी,नितिन लोढा,कांग्रेस नेता विनोद मिश्रा मामा,सुशील माथुर मीनू,संजय जैन और वेब पोर्टल इ खबरटुडे परिवार ने नगर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे रंगपंचमी के लिए की जा रही इन विशेष रंगारंग व्यवस्थाओं का भरपूर आनन्द प्राप्त करें।

You may have missed