January 9, 2025

यूपी: कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत, सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द

02_08_2020-kamal_rani_varun

लखनऊ ,02 अगस्त (इ खबरटुडे)।कोरोना संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री कमला रानी की मौत हो गई। 18 जुलाई को पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

कोरोना के अलावा उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी समस्या थी। फेफड़े में गंभीर संक्रमण होने की वजह से उनकी मौत हो गई।

कमला रानी उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। उनके निधन की खबर आते ही मुख्यमंत्री योगी ने पहले से निर्धारित अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आज ही भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या के दौरे पर जाने वाले थे।

कमल रानी वरुण कानपुर जिले के घाटमपुर लोकसभा क्षेत्र से 1996 व 1998 में लोकसभा की सदस्य रहीं। 62 वर्षीया कमल रानी वरुण ने राजनीति पार्षद के रूप में शुरू की थी। वे 1989 से 1995 तक पार्षद थीं। कमल रानी वरुण का विवाह 25 मई 1975 को किशन लाल वरुण से हुआ था।

You may have missed