युनिक नम्बर नहीं तो शस्त्र लायसेंस होगे निरस्त
रतलाम ,27 मार्च (इ खबरटुडे)। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक लायसेंसी शस्त्रधारक के पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी युनिक यु.एन.आई. क्रमांक होना आवष्यक है। सरकार द्वारा इसके लिये पूर्व में एनडीएएल साफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसंेस धारकांे को एक युनिक यु.एन.आई. नम्बर जारी करने की तिथि 31 मार्च 2016 निर्धारित की थी जिसको बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दिया गया है।
शस्त्र शाखा प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ से प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त शस्त्र लायसेंसधारी जिन्हें युनिक नम्बर प्राप्त नहीं हुआ हैं वे 31 मार्च 2017 के पूर्व प्राप्त करने हेतु आवष्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लें। निर्धारित समयावधि के पष्चात जिनके पास युनिक नम्बर नहीं होगे उनके शस्त्र लायसेंस निरस्त कर दिये जायेगे।
डाॅ. वंदना खरे का स्थानांतरण,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पद पर डाॅ. ननावरे ने कार्यभार गृहण किया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर आज जिला चिकित्सालय रतलाम में डाॅ. प्रभाकर ननावरे ने पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय हैं कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत डाॅ. वंदना खरे का स्थानांतरण संयुक्त संचालक के पद पर उज्जैन हो गया है। डाॅ. ननावरे ने अलीराजपुर से स्थानांतरित होकर रतलाम आये है। उनके पदभार ग्रहण अवसर पर उनका स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा स्वागत भी किया गया।