January 23, 2025
bus_accident

नीमच,13 अक्टूबर(ई खबर टुडे)। महू-नसीराबाद हाइवे पर जीरन के पास सकरग्राम पुलिया के यहां यात्री बस पलट गई। घटना में एक यात्री की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज गति से जा रही थी। सगरग्राम पुलिया मोड़ पर यह अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हैं और ये दर्शन के लिए अजमेर जा रहे थे।

बस में कुछ 71 यात्री थे और पलटने के बाद वो घबराकर चिल्लाने लगे। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और लोडिंग वाहनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस भी बुलवाई गई।

You may have missed