November 15, 2024

यहां कलेक्टर ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में जिला छोड़ने के किये आदेश जारी

बीकानेर,19 फरवरी(इ खबरटुडे)। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। इस बीच, बीकानेर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों में जिला से बाहर चले जाने का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने जारी किया है। कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू करते हुए यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयारी करवाई है।मालूम हो, 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में कुल 40 जवान शहीद हुए थे, जिनमें 5 राजस्थान के थे। वहीं 18 फरवरी को इस हमले का पहला बदल लेते हुए सीआरपीएफ हमले के मास्टर माइंड को मार गिराया गया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान भी सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जिनमें एक राजस्थान के हैं।

कलेक्टर ने बीकानेर की सीमा क्षेत्र में बने होटलों में पाकिस्तानी नागरिकों को पनाह देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश दो महीने के लिए लागू किया गया है।

You may have missed