मोहन भागवत के काफिले की गाड़ियां टकराईं, संघ प्रमुख सुरक्षित
मथुरा,06अक्टूबर(ई ख़बर टुडे)। मथुरा के सुरीर में शुक्रवार सुबह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में मौजूद कारें आपस में टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि काफिले की एक कार का टायर फटने की वजह से ऐसा हुआ।
फिलहाल इस दुर्घटना में मोहन भागवत सुरक्षित हैं और बाकी भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। भागवत दिल्ली से वृंदावन जा रहे थे और इसी दौरान आरएसएस प्रमुख की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने दूसरी गाड़ी से वृंदावन रवाना किया गया है।
हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद आसपास के लोगों ने ही उनके काफिले की काफी मदद की।
यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक पंचर होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई, वहीँ काफिले में पीछे आ रही गाड़ियाँ जल्दबाजी में ब्रेक लगाने के कारण आपस में टकरा गयीं। इस हादसे में सभी सुरक्षित, आरएसएस प्रमुख इस हादसे में बाल-बाल बचे।