December 25, 2024

मोदी ही बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री

modi kundli

जन्म कुण्डली में है प्रबल योग,कश्मीर समस्या भी हल होगी
रतलाम,14 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के ग्रहों की तोड का ऐसा व्यक्ति अभी सामने नहीं आया है,जो भारतीय उद्देश्यों व संकल्पों को पूरा करने में अपना योगदान दे सके। राहूल गांधी दिनांक 19 जून 1970 समय 5.5 वृषn modiभ लग्र की भांति श्रीमती प्रियंका वढेरा दिनांक 12 जनवरी 1972 समय 17.45 मिथुन लग्र व श्री पी.चिदम्बरम दिनांक 16 सितम्बर 1945 समय 11.47 वृश्चिक लग्र को सिरे से नकारते हुए अपनी इस ज्योतिर्गणीतीय भविष्यवाणी को दोहराते हुए राज ज्योतिषि पं.बाबूलाल जोशी ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में  नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
पं. जोशी ने कहा कि चुनाव से पहले देश को यदि किसी काली रेखा के घटनाक्रम व समय से पहले जनादेश के लिए आना पडे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गत मई 2013 को धार मध्यप्रदेश में आयोजित पत्रकार दिवस अवसर,इसके बाद दिनांक 9 जीन 2013 को राजा भोज सहाब्दि समारोह पर आयोजित राष्ट्रीय वास्तु सम्मेलन,15 अगस्त व दीपावली 2013 के विशेषांकों के अतिरिक्त श्री जोशी द्वारा 26 सितम्बर 2013 को उत्तरांचल हरिद्वार में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में भारत के शीर्षस्थ नेताओं की जन्म पत्रिकाओं का सिलसिलेवार विवेचन प्रस्तुत करते हुए दिनांक 1 सितम्बर 1950 को प्रात: 10.00 बजे बडनगर सौराष्ट्र में जन्मे नरेन्द्र दामोदर भाई मोदी राष्ट्रवादी विकास पुरुष के रुप में उभरकर सामने आए। यह प्रकृति प्रदत्त नियति का आशिर्वाद ही कहा जाएगा कि ऐसा व्यक्ति भारत भाग्य निर्माता बनकर सार्वभौम कल्याण के लिए संकीर्णता से उपर उठकर भारत की आन्तरिक एवं बाहरी सुरक्षा को सुदृढ करते हुए विश्वव्यापी आर्थिक,औद्योगिक,शैक्षणिक व संस्कारित भारत निर्माण की पताका फहराने में न केवळ सफल रहेंगे वरन 2015 में अध्र्ददशक में कश्मीर समस्या के निराकरण में अद्वितीय सफलता तथा गौरव गाथा लिखने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

जन्म कुण्डली

जन्म लग्र-तुला,द्वितीय चन्द्र-मंगल,पंचम गुरु,षष्ठ राहू,एकादश में शुक्र व शनि,द्वादश भाव में सूर्य,बुध व केतु दिनांक 02.10.2012 से चन्द्र महादशा आरंभ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds