मोदी ने कहा जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी,अमेरिका ने कहा आतंक के खिलाफ हम भारत के साथ-,दिल दहला देंगी एक तस्वीर
नई दिल्ली,14 फरवरी(इ खबरटुडे)। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने निंदा की है। मोदी ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला घृणित है।जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा देश जवानों के परिवार के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीआरपीएफ के अफसरों, सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बातचीत की।
आतंक के खिलाफ हम भारत के साथ- अमेरिका
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, अमेरिकी जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की निंदा करता है। पीड़ितों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। अमेरिका आतंक के खिलाफ लड़ाई में और उसे हराने में भारत के साथ खड़ा है।
खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा- वीके सिंह
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट किया, ”एक सैनिक और देश का नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण हमले पर मेरा खून खौल रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ के 18 जवानों ने अपनी जान खो दी। मैं उनके बलिदान को सलाम करता हूं। वादा करता हूं कि हमारे जवान के खून के एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।”