December 25, 2024

मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक खत्म, इंतजार कि क्या हुआ फैसला

modi digital

नई दिल्ली,15 फरवरी(इ खबरटुडे)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले 44 जवानों के शहीद होने की घटना ने जहां सुरक्षा एजेंसियों को सन्न करके रख दिया तो वहीं इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में चली सीसीएस की बैठक खत्म हो गई है। 55 मिनट तक चली बैठक के बाद अब संभव है कि औपचारिक तौर पर यह बताया जाए कि आगे सरकार का क्या कदम होगा।

वहीं, एनआईए की एक टीम शुक्रवार को सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू करेगी। एनआईए के एक आईजी रैंक के अधिकारी इस टीम की अगुवाई करेंगे। बताया जा रहा है इस टीम में 12 सदस्य हो सकते हैं। हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण अपना स्वीडन का दौरा रद्द करके भारत लौट आईं हैं और बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने वाली हैं।

रूस के राष्ट्रपति ने हमले की कड़ी निंदा
रूस के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी से बात कर हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस हमले को अंजाम देने वाले और समर्थन करने वाले दोनों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। हमले को लेकर भारत के साथ ही दुनिया में भी एक्शन शुरू हो गया है। इसी के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है।

आतंकी हमले के बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
घाटी में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद पूरे दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं. श्रीनगर जिले में इंटरनेट की स्पीड को कम कर 2जी पर ला दिया गया है। साथ ही पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds