December 26, 2024

मोजाम्बिक में पैट्रोल टैंकर में धमाका, 73 लोगों की मौके पर मौत

blast1

अफ्रीकी/मोजाम्बिक,18नवम्बर(इ खबरटुडे)।अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में ईंधन से भरे एक ट्रक में विस्फोट होने से 73 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। ये दुर्घटना मोजाम्बिक की राजधानी मापुतो से दो हजार किलोमीटर की दूर मालावी के निकट टेटे प्रांत के काफिरिजेंज गांव में पर हुई है।

घायलों में बच्चे भी शामिल

सरकारी रेडियो मोजाम्बिक ने टेटे में अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 73 हो गई है।’ सरकार ने इससे पहले गुरुवार को एक बयान में कहा कि मालावी के निकट टेटे प्रांत के काफिरिजेंज गांव में , ‘जब लोगों ने ट्रक से पेट्रोल लेने का प्रयास किया तो अचानक यह हादसा हो गया।’ बयान के अनुसार सरकार ने बताया कि 110 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। अभी उन हालातों का सटीक ढंग से पता नहीं चल पाया है जिनके कारण विस्फोट हुआ।

लोगों ने पेट्रोल निकालने की कोशिश की जिसके कारण विस्फोट हो गया।

सूचना मंत्रालय के निदेशक जोआओ मानासेस ने बताया कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब विस्फोट हुआ, तो क्या उस समय तेल टैंक ट्रक पेट्रोल बेच रहा था या फिर निवासियों ने उस पर धावा बोल दिया था। एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि ट्रक बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और कई लोगों ने पेट्रोल निकालने की कोशिश की जिसके कारण गुरुवार दोपहर में इसमें विस्फोट हो गया। बयान में कहा गया है कि सरकार ‘लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त करती है…और वह लोगों की जिंदगी बचाने और पीड़ितों के परिजन को हौसला देने के लिए इस समय जरूरी मदद मुहैया करा रही है।’ तीन मंत्री बचाव कार्य पर नजर रखने के लिए आज घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अुनसार, मोजाम्बिक दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। वर्ष 1992 में इसका 16 वर्ष से चला आ रहा गृह युद्ध समाप्त हुआ था और तभी से इसके लोग भयानक आर्थिक संकट से जूझ रहे है। सरकार ने स्थानीय मुद्रा मेटिकल के मूल्य में डॉलर के मुकाबले गिरावट आने के बाद हाल में ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds