December 25, 2024

मॉर्निंग वॉक पर निकले किसान की आंखों में मिर्च झोंक चेन छीन ले गए बदमाश

ujjain polution

उज्जैन, 07 जनवरी(इ खबरटुडे)। शांति पैलेस-भैरवगढ़ मार्ग पर साढ़ू माता की बावड़ी के समीप शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक बाइक पर आए चार बदमाश मॉर्निंग वॉक पर निकले किसान की आंखों में मिर्च झोंककर चेन छीनकर ले गए। किसान ने काफी देर तक बदमाशों से संघर्ष किया। झूमाझटकी में एक बदमाश की टी शर्ट भी फट गई। हालांकि बदमाश चेन लेकर भाग निकले। किसान ने डॉयल 100 पर फोन कर वारदात की जानकारी दी। मौके पर सीएसपी मलकीतसिंह व पुलिस बल पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि हाकमसिंह पिता रूगनाथ आंजना निवासी भैरवगढ़ रोजाना सुबह शांति पैलेस-भैरवगढ़ बायपास पर मॉर्निंग वॉक करने जाते हैं। शनिवार सुबह हाकम करीब 9 बजे बायपास पर साढ़ू माता की बावड़ी के समीप पवन माली के खेत के करीब पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर आए चार बदमाश उतरे और एक बदमाश ने उसकी आंखों में मिर्च डाल दी। इसके बाद चेन खींचने लगे।

पुलिस को उस मार्ग पर स्थित ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं

कान में हैंड फ्री लगी होने के कारण चेन आसानी से नहीं निकली तो तीन बदमाश उस पर झूमाझटकी करने लगे। इस दौरान एक बदमाश की टी शर्ट फट गई। हालांकि बदमाश चेन खींचकर भागने में सफल हो गए। किसान के शोर मचाने पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर सीएसपी मलकीतसिंह व बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने वारदात स्थल से मिर्च पाउडर, फटी टी शर्ट, बटन जब्त किए हैं। पुलिस को उस मार्ग पर स्थित ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं। वहीं बदमाशों के आजमपुरा की ओर भागने की जानकारी भी सामने आई है। आशंका है कि पारदी गिरोह के बदमाशों ने वारदात की है।

थोड़ी दूर जाकर फिसल गई बाइक
हाकमसिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी चेन खींचकर भागने के बाद बदमाशों की बाइक थोड़ी दूर जाकर फिसल गई थी। मार्ग पर मरा हुआ श्वान पड़ा था। इसके कारण बाइक उससे टकरा गई। चारों बदमाश सड़क पर गिर गए। इससे उन्हें चोट आई व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इसके बाद भी बदमाश फिर उठे और बाइक लेकर फरार हो गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds