January 8, 2025

मृत बछडा मिलने से सनसनी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आम्बेडकर भवन के पीछे गाय का मृत बछडा मिलने से सनसनी फेल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुच गए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक शनिवार दिनभर आम्बेडकर ग्राउण्ड पर पटाखा दुकानों के लिए जमीन की नीलामी की प्रक्रिया चल रही थी। यह प्रक्रिया शाम करीब छ: बजे समप्त हुई। रात करीब पौने नौ बजे किसी व्यक्ति ने दुकानों से कुछ दूर अन्धेरे इलाके में बोरी में बन्धा हुआ गाय के बछडे का शव देखा। गाय के बछडे का धड तो बोरी के भीतर बन्धा हुआ था,लेकिन उसका मुंह बाहर निकला हुआ था।
गाय का मृत बछडा फेंके जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते ही वहां भीड जुटने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए। बोरे को खोल कर देखा गया तो पता चला कि बछडे का कान और गले पर काटे जाने के निशान थे। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बछडे की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे मारा गया होगा।
मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए है। इधर मुख्यमंत्री के नगर आगमन से ठीक पहले और दीपावली के पहले इस तरह की घटना के अलग अलग निहितार्थ निकाले जा रहे है। अब यह चर्चा जोर पकडने लगी है कि शहर में दीपावली शांति से मन सकेगी या नहीं।

You may have missed