January 11, 2025

मूल्यांकन से अधिक राशि के आहरण संबंधी वित्तिय अनियमितता के चलते दो सचिव निलम्बित

रतलाम 09 जून (इ खबरटुडे)।प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना के प्रतिवेदन के आधार पर माईकल हारी पूर्व सविच ग्राम पंचायत संदला जनपद पंचायत बाजना के सचिव को निर्माण कार्यो में मूल्यांकन से अधिक राशि के आहरण संबंधी वित्तिय अनियमितता के चलते निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में माईकल हारी का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बाजना रहेगा।

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना के प्रतिवेदन के आधार पर कांतीलाल मईड़ा सचिव ग्राम पंचायत चंदेरा जनपद पंचायत सैलाना को कार्य में लापरवाही, उदासीनता, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित एवं वित्तिय अनियमितताओं के आधार पर निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में मईड़ा का मुख्यालय जनपद पंचायत सैलाना रहेगा। उनका प्रभार पीरूलाल चारेल ग्राम रोजगार सहायक को सौपा गया है।

You may have missed