January 10, 2025

मुरादाबाद में पुलिस पर पथराव करने वाले 5 आरोपी कोरोना पॉजिटिव, 50 पुलिसकर्मी हो सकते हैं क्वांटीन

download

मुरादाबाद ,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)।मुरादाबाद में जिस नवाबगंज के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था, उनमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। ये अभी मुरादाबाद जेल में बंद हैं। नागफनी के दो पत्थरबाजों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि के बाद मुरादाबाद पुलिस के होश उडे हुए हैं।

छापेमारी में दोनों पत्थरबाजों को दबोचने वाली टीम को क्वांटीन कराने की योजना बनाई जा रही है। इसमें एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, सीओ कोतवाली राजेश कुमार समेत 50 पुलिस कर्मियों के शामिल होने का संदेह है। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र क्वांटीन होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची तैयार करते में जुटे हैं।

You may have missed