November 23, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 जून को उज्जैन में

दो जनसभाओं के साथ प्रतिमाओं का करेंगे अनावरण

 उज्जैन  22 जून(इ खबरटुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 जून को उज्जैन जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार श्री चौहान दोपहर 1.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और शाम 5.30 बजे उज्जैन से भोपाल के लिये रवाना होंगे। इस दौरान वे दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार वे तीनबत्ती चौराहा पर स्थापित महर्षि बालीनाथ की प्रतिमा, वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, इंदिरा नगर में महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का अनावरण तथा मुंगी चौराहे पर सौंदर्यीकरण के लिये स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान क्षीर सागर स्टेडियम में ‘स्कूल चलें हम अभियान’ के कार्यक्रम व किशनपुरा के मांगलिक भवन का लोकार्पण कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वे नवीन हास्पिटल के निर्माण कार्य तथा सान्दीपनि आश्रम स्थित विकास कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री मंगलनाथ ब्रिज व रोड का लोकार्पण करेंगे। महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। क्षीर सागर मैदान स्थित स्कूल चलें अभियान के आयोजन का  कार्यक्रम स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमें सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर नगर निगम रामेश्वर अखंड, म.प्र.योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, जनअभियान परिषद के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।

You may have missed