January 10, 2025

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम

Shivraj Singh
रतलाम ,09जनवरी(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 10 जनवरी को रतलाम जिले के आलोट में आएंगे। निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात:10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10.50 आलोट आएंगे। आलोट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत दोपहर 12.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खाचरौद के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रस्तावित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम
 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आलोट आगमन पर 136.12 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण एवं 5375.49 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा। प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में 80 लाख की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य एवं 56.12 लाख की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन माधोपुर का लोकार्पण शामिल है।
5375.49लाख रूपए की लागत के प्रस्तावित भूमि पूजन एवं शिलान्यास अंतर्गत आलोट-गोगापुर-सुवासरा मार्ग,आलोट-उन्हेल मार्ग में शिप्रा नदी पर पुल निर्माण,भोजखेडी उन्हेल मार्ग से बोरखेडी,माल्या से बेटीखेडी मार्ग,ताल गोगापुर मार्ग से सनखेडी मार्ग,नागदा-मीनावदा मार्ग से शेरपुर बुजुर्ग मार्ग का निर्माण,ग्रामीण खेल मैदान जीवनगढ़,शा.कन्या हा.से.भवन आलोट में चार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण,पाटन नलजल योजना,पीर हिंगोरिया एवं भूतेड़ा नलजल योजना,आलोट के वार्ड 9,10,13 में अधोसंरचना कार्य,आक्या परवल स्थल जल योजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास होगा।
हितग्राही होगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं म.प्र. भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजनांतर्गत लाभान्वित होगे।

You may have missed