मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सैनानियों को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया
रतलाम 16 जुलाई(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज रतलाम सर्किट हाऊस पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के लोकतंत्र सैनानियों (मीसाबंदी) को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सैनानियों को मेरा प्रणाम है। इन लोगों ने आजादी की दूसरी लडाई लड़ी थी। राज्य शासन ने एक विधेयक पारित कर लोकतंत्र सैनानियों के लिए पुख्ता व्यवस्था की है। इस दौरान राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री चेतन्य काश्यप, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, जावरा विधायक डा. राजेंद्र पाण्डेय, सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, भाजपा जिला अध्यक्ष कान्हसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
स्वामी श्री नर्मदानन्दजी महाराज ने मुख्यमंत्री का सम्मान-अभिनन्दन किया
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रतलाम आगमन पर स्थानीय सर्किट हाऊस पर विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय नित्यानन्द आश्रम के प्रमुख स्वामी श्री नर्मदानन्दजी महाराज ने मुख्यमंत्री का शाल-श्रीफल से सम्मान-अभिनन्दन किया। इसके अलावा मलखंभ खिलाड़ियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधनासिंह भी उपस्थित थी। रतलाम के दिव्यांगजनों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट करते हुए अपनी मांगें प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में उनको पूर्ण आश्वस्त किया।