मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम का जिले में संचालन
रतलाम,01 जनवरी (इ खबरटुडे)।म.प्र. में विकास की आवश्यकताआें के अनुरूप मानव संसाधन के प्रशिक्षण हेतु मध्यप्रदेश शासन की पहल पर बैचलर ऑफ सौशल वर्क अर्थात सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम संचालित किया जा रहा है। यह पाठयक्रम रतलाम जिले में भी संचालित है।
महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश के तीन सौ 13 विकासखण्डों में हो रहा है। परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि रतलाम जिले के सभी विकासखण्डों में यह पाठयक्रम चलाया जा रहा है।
शासन ने कार्यक्रम के संचालन का दायित्व जन अभियान परिषद को सौंपा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दीर्घकालीन अकादमिक प्रशिक्षण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजना के माध्यम से युवाओं को सामाजिक दायित्वों से अवगत कराया जा रहा है। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में औसत 45 से अधिक विद्यार्थी इस पाठयक्रम के माध्यम से सामुदायिक नेतृत्व का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।