मुख्यमंत्री कमलनाथ का 22 फरवरी को नामली में प्रस्तावित आगमन
जिला पंचायत उपाध्यक्ष,कलेक्टर तथा एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया
रतलाम,15 फरवरी(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगामी 22 फरवरी को जिले के नामली में प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा अन्य अधिकारी नामली पहुंचे।
नामली में कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। राजेश भरावा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नामली में ’जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के लाभ किसानों को वितरित करेंगे।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मंच निर्माण एवं सभा स्थल पर अन्य निर्माण के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा मंडी परिसर में साफ-सफाई, रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था इत्यादि के लिए भी कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस दौरान ईईपीडब्ल्यूडी जावेद शकील, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, नामली तहसीलदार गुलाब सिंह परिहार, भी उपस्थित थे।