November 20, 2024

मुंबई के डोंगरी में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई ,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ के मुताबिक, संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया. यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है.

मूसलाधार बारिश महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कहर बरपा रही है. इसी बीच, उत्तर-पश्चिम मुंबई के मलाड में 2 जुलाई को तड़के एक दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं पुणे में भी एक दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. मलाड उपनगर के पिंपरीपाड़ा स्थित एक स्कूल के अहाते की दीवार तड़के लगभग एक बजे स्कूल से सटी कुछ झुग्गियों पर गिर गई, जिसमें 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पुणे में भी सिंहगढ़ कॉलेज के अहाते की दीवार उससे सटी कुछ झुग्गियों पर गिर गई, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

You may have missed