मिल बाचे कार्यक्रम के लिये अपना पंजीयन करायें
26 अगस्त को ‘‘मिल बांचे कार्यक्रम’’ आयोजित
रतलाम ,03 अगस्त(इ खबरटुडे)।प्राचार्य डाईट एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र रतलाम रामेश्वर चौहान ने अधिक से अधिक लोगों से प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने के लिये मिल बांचे कार्यक्रम अंतर्गत अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया है। उन्होने बताया हैं कि 26 अगस्त 2017 को समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ‘‘मिल बांचे कार्यक्रम’’ आयोजित किया जायेगा।
डी.पी.सी. ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्य पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के अंश, पाठ का वाचन किया जायेगा। वाचन उपरांत बच्चों से रूचिकर प्रश्न, सामुहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जायेगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पाठयक्रम के अतिरिक्त पुस्तके पढ़ने की रूचि जागृत करना तथा भाषा की समज विकसित करना है।
मिल बांचे कार्यक्रम में कोई भी जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी, सेवक, शिक्षक, निजी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, इंजिनियर, एडवोकेट, वित्तीय एवं अन्य व्यवसायिक सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति, विद्यार्थी, शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, पालक अभिभावक, शाला में पूर्व पढ़े छात्र आदि सहभागिता हेतु अपना पंजीयन करा सकते है।