मिलावट की आशंका में 450 टिन तेल जब्त
एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने की कार्यवाही
रतलाम,8 नवंबर (इ खबरटुडे)। त्यौहार के मौके पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का उपयोग बढ जाता है। प्रशासन ने मिलावटी तेल की सूचना पर गुजरात से एक ट्रक में लाए गए साढे चार सौ टिन तेल को जांच में लिया है। ट्रक में भरे गए माल में टैक्स चोरी का मामला भी सामने आया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,एसडीएम सुनील झा के निर्देश पर तहसीलदार अजय हिंगे ने गुजरात से आ रहे ट्रक क्र.एमपी-43/एच-0729 को जांच के लिए तहसीलदार कार्यालय में पंहुचाया। उक्त ट्रक की जांच के दौरान इसमें अन्य साामग्रियों के अलावा करीब साढे चार सौ टिन खाद्य तेल के भरे हुए पाए गए। प्रशासन को मिली सूचना के अनुसार उक्त खाद्यतेल मिलावटी होकर मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। तहसीलदार अजय हिंगे ने बताया कि खाद्य अधिकारी को उक्त तेल की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वे इन टिनों में भरे तेल के सैम्पल एकत्र कर आगे की कार्यवाही करेंगे। जांच के दौरान ट्रक में भरे गए माल में टैक्स चोरी का मामला भी सामने आया है। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी इस सम्बन्ध में कार्यवाही कर रहे हैं।