मासूम को प्लेटफार्म पर सोता हुआ छोड़ लापता हो गए परिजन
नरसिंहपुर,28 मार्च(इ खबरटुडे)। श्रीधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर करीब 12-13 माह की बेटी को परिजनों ने सोते हुए छोड़ा और गायब हो गए। बालिका की नींद खुली और जब वह रोने लगी तो वहां मौजूद एक शिक्षक सहित अन्य यात्रियों की नजर बालिका पर पड़ी और उन्होंने जीआरपी को सूचना दी।
बालिका का फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया ताकि उसके परिजनों की तलाश हो सके। घटना बुधवार की रात करीब 8 बजे की बताई गई है जिसमें अब तक बालिका के परिजनों का पता नहीं चला है। महिला सशक्तिकरण विभाग की टीम ने बालिका को शिशु बाल गृह भेज दिया है।
श्रीधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर यात्रा के लिए काफी यात्री मौजूद थे। इसी दौरान उप स्टेशन अधीक्षक कक्ष के नजदीक एक बालिका लावारिश हालत में रोते हुए मिली। गोटेगांव निवासी शिक्षक उमाशंकर छिरा ने जब बालिका को देखा तो तत्काल जीआरपी को सूचना दी।
प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्री भी बालिका के संबंध में पतासाजी करने और उसके परिजनों की तलाश में लग गए। लेकिन काफी देर तक बालिका के परिजनों का पता नहीं चल सका। जिससे आशंका बढ़ी कि बालिका को परिजन जानबूझकर छोड़ गए है।
जीआरपी ने महिला सशक्तिकरण विभाग को मामले की सूचना दी जिसके बाद रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने आवश्यक कार्रवाई कर बालिका को शिशु बालगृह नरसिंहपुर में भर्ती करा दिया।