November 18, 2024

माटी गणेश को बीज गणेश बनाकर सजीव गणेश बनाइये

जैव-विविधता बोर्ड का लोगों से आग्रह

भोपाल ,05 अगस्त(इ खबरटुडे)।राज्य जैव-विविधता बोर्ड गणेश चतुर्थी के अवसर पर भोपाल, होशंगाबाद और सीहोर जिले में ‘बीज गणेश” कार्यक्रम कर रहा है। बोर्ड ने माटी के गणेश बनाने को प्रोत्साहन देने वाली सभी संस्थाओं और व्यक्तियों से आग्रह किया है कि माटी गणेश को ‘बीज गणेश’ बनाकर अपने घर में ‘सजीव गणेश’ के रूप में प्रतिष्ठापित करें।

बोर्ड के सदस्य सचिव श्रीनिवास मूर्ति ने आग्रह किया है कि मिट्टी के गणेश बनाते समय उसमें छायादार या फलदार वृक्ष के बीज रोपित करें। स्थापना के उपरांत विसर्जन के वक्त इन्हें अपने आँगन या सार्वजनिक-स्थल पर रोपित करें। लगातार पानी दें। इससे ये बीज पौधों में परिवर्तित होंगे। अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा किया गया यह योगदान एकजाई होकर धरती की हरीतिमा और जैव-विविधता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

प्रदेश में विलुप्त प्रजातियों के बीज बचाने के लिये बोर्ड द्वारा प्रदेश में ‘बीज अपनाओ-बीज बचाओ’ यात्रा की गयी है। साथ ही जुलाई में भोपाल के 12 स्थानों पर सीड बॉल कार्यक्रम कर इन बीजों को रोपा गया है। वानस्पतिक जैव-विविधता से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के ये बीज सीड बॉल के रूप में रोपे जा रहे हैं।

You may have missed