माँ नर्मदा का “नाद” खत्म नहीं होने दें-श्रम एवं स्कूल राज्यमंत्री दीपक जोशी
खंडवा जिले के तीन गाँव में जन-संवाद में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री श्री जोशी
भोपाल,10 फरवरी(इ खबर टुडे)। माँ नर्मदा का ‘नाद” यानि कल-कल आवाज़ कम होगी तो तटीय इलाकों के ही नहीं कई शहरों के लोगों का भी जीवन संकट में आ जाएगा। इसलिये सभी लोग मिलकर प्रयास करें कि नदी का ‘नाद” बरकरार रहे। तकनीकी शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रम एवं स्कूल राज्यमंत्री दीपक जोशी ने ‘नमामि देवि नर्मदे”- सेवा यात्रा के खंडवा जिले में ग्राम खगबाड़ा, अजरूट, चितमौर और कोठी में जन-संवाद में कही। यात्रा का ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत किया।
संवाद में श्री जोशी ने कहा कि माँ नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने के लिये हरसंभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने माँ नर्मदा के दोनों तट पर पौधे लगाने की भी अपील की। राज्य मंत्री श्री जोशी ने कहा कि नर्मदा केअमृत कलश की मर्यादा बनाए रखें। सभी गाँव में नर्मदा तट पर पौध रोपण करने, स्वच्छता, रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का उपयोग नहीं करने, जैविक खेती अपनाने, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति और नर्मदा की निर्मलता बनाए रखने के लिये हरसंभव प्रयास कर इसके लिये दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प दिलवाया गया।