November 24, 2024

महिला पार्षद ने की जन सुनवाई में शिकायत

रतलाम 29 मार्च(इ खबरटुडे)।श्रीमती सीमा टांक महिला पार्षद, बुजुर्ग दम्पत्ति को लेकर जन सुनवाई में पहुॅची। जन सुनवाई में सीमा टांक के द्वारा बताया गया कि नागुजी – गीताबाई बुजुर्ग दम्पत्ति जेवीएल रोड़ के पास झुग्गी झोपड़ी में निवास करते है तथा इनके पुत्र का एक्सिडेंट हो गया है।

 प्रकरण पर एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने नियमानुसार कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया
इस प्रकार गरीबी हालत में जीवन यापन कर रहे है। इनका गरीबी रेखा के नीचे सूची में नाम जोड़कर पेंशन हेतु आवेदन साधिकार अभियान के अंतर्गत दिया गया था। जिस पर कार्यवाही नहीं हो पायी हैं। प्रकरण पर एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने नियमानुसार कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया।
ग्राम मावता के पुजारी ने कि शिकायत
मांगीलाल गुर्जर ग्राम मावता तहसील पिपलोदा के मंदिर के पुजारी ने जन सुनवाई में शिकायत की कि रामलाल ने पचपन हजार रूपये व रोशन जैन ने पचास हजार रूपये के रूप में विन्ड कम्पनी से मुआवजे के रूप में प्राप्त किये हैं और ये लोग मुझे परेशान कर रहे है। विन्ड कम्पनी के द्वारा खेत से वाहन निकालने हेतु रास्ता बनाया गया था जिसके एवज में एक लाख पॉच हजार पॉच सौ रूपये का मुआवजा रामलाल व राजेश जैन द्वारा ले लिया गया है। प्रकरण पर एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

You may have missed