December 24, 2024

महिला के ड्रेस में आतंकी ने किया ग्रेनेड हमला, खुद ही हुआ शिकार

kasmir

श्रीनगर,26फरवरी (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को अपने तरह की अनोखी घटना घटी। पुलवामा जिले में महिला के वेशभूषा में आए आतंकवादी ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन वह खुद ही इसकी चपेट में आ गया और मारा गया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में कॉन्स्टेबल मेहराजुद्दीन घायल हो गए। मौका देखकर आतंकवादी भागने लगे और एक आतंकी मुश्ताक अहमद चोपन ग्रेनेड हमले की चपेट में आ गया। महिला के कपड़े पहने आतंकवादी मुश्ताक अहमद की हमले में मौत हो गई।

‘घाटी में हैं 30-40 आतंकी’
इस बीच सेना के 15वीं कोर के जीओसी एके भट्ट ने कहा है कि घाटी में आतंकवादी बिखरे हुए हैं। वे लीपा घाटी, मंडल, रामपुर और अन्य जगहों पर 30 से 40 के समूहों में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब भी फायरिंग करता है तो इसका मतलब यह है कि वह आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। कुपवाड़ा और तंगधार में जो कुछ हुआ, वह इसी तरह का प्रयास था।

इससे पहले कश्मीर घाटी में रविवार को हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए था। पहली घटना में आतंकियों ने चरार-ए-शरीफ दरगाह के निकट पुलिस चौकी पर हमला किया। वहीं दूसरी घटना में हुर्रियत नेता के घर के बाहर हमला किया गया। आतंकियों ने बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सूफी शेख नूरुद्दीन नूरानी की दरगाह के निकट पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की 13वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल कुलतार सिंह घायल हो गए। सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस चौकी पर आतंकी हमला
दूसरी घटना में, श्रीनगर के सौरा इलाके में हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कुरैशी दिसंबर 2009 में आतंकी हमले में घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds