November 23, 2024

महिला ऑफिसर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में डीजीएम समेत अन्य कर्मचारियों को ठहराया जिम्मेदार

भोपाल,18 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे )। हैदराबाद भेल यूनिट में बतौर डिप्टी ऑफिसर (अकाउंट्स) पदस्थ नेहा चौकसे पति सुनील खंडेलवाल ने  मियापुर स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 33 वर्षीय नेहा ने सुसाइड नोट छोड़ा है । उनकी आत्महत्या की खबर लगते ही भेल भोपाल यूनिट के अधिकारीकर्मचारी स्तब्ध हैं।

भोपाल भेल प्रबंधन ने कहा कि नेहा यहां वित्त विभाग में अकाउंट्स ऑफिसर थीं। उन्होंने भेल की आंतरिक महिला कमेटी से लेकर जीएम एचआर तक किसी भी साथी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोई लिखित व मौखिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। भेल भोपाल यूनिट के जीएम एचआर एम ईसादोर ने बताया कि जून में नेहा चौकसे ने हैदराबाद भेल यूनिट में तबादला करने का आवेदन किया था। उनका कहना था कि शादी होने के कारण भेल भोपाल में कार्य करने में असमर्थ हैं।

प्रक्रिया के तहत हैदराबाद भेल यूनिट में स्थानांतरण किया गया था। वे व्यवहार कुशल थीं। न उनकी तरफ से ऐसी कोई शिकायत की गई कि उन्हें कोई मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। न ही ऐसी किसी ने शिकायत की, कि उन्हें कोई मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। नेहा चौकसे ने सुसाइड नोट में भेल हैदराबाद के डीजीएम फाइनेंस आर्थर किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारियों के अलावा भेल भोपाल में काम के दौरान वित्त विभाग में कार्यरत पांच महिला सहकर्मियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

You may have missed