December 26, 2024

महिला एसडीएम ने खुद जेसीबी, ट्रैक्टर चलाकर रौंदी भू-माफिया की फसल

21_12_2019-guna_sdm_shivani

NDIdwlt> sumece mu Cq-btrVUgt nuzbtôxh fuU Fu; fUe VUm˜ htî=;e YmzeYb rNJtle ddo> lJ=wrlgt .................... mkckr"; Fch& brn˜t YmzeYb lu Fw= sumece, x[i¢xh mu htî=e Cq-btrVUgt fUe VUm˜

गुना ,21 दिसंबर (इ खबरटुडे)। जिले की एंटी माफिया सेल ने शनिवार सुबह गुना शहर में दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नपा के आमोद पार्क की 50 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती करने वाले सरकारी स्कूल के हेडमास्टर अजब सिंह यादव की फसल जेसीबी और ट्रैक्टर से रौंद दी।

एसडीएम शिवानी गर्ग ने खुद जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर 50 बीघा जमीन पर खड़ी धनिया, गन्ना और चने की फसल को रौंद दिया। सात घंटे में अतिक्रमण से सरकारी जमीन को मुक्त कर तार फे सिंग करा दी गई।

रविवार से इस जमीन पर नपा के वाहन खड़े होंगे। कलेक्टर ने भू-माफिया हेडमास्टर को सेवा से पृथक करने के निर्देश जारी किए हैं। हेडमास्टर और उसके परिवार के जय सिंह, रणधीर सिंह यादव और जितेन्द्र सिंह यादव का इस 50 बीघा सरकारी जमीन पर 35 साल से कब्जा था और वे फसल की पैदावार ले रहे थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds