November 18, 2024

महाकाल की आनलाईन भस्मार्ती बुकिंग का शुल्क 100 रूपए तय

उज्जैन23 मार्च (इ खबरटुडे)।विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्मार्ती के दर्शन पर मंदिर समिति श्रद्धालूओं से चार्ज वसूली शुरू करने वाली है । एक अप्रेल से शुल्क वयवस्था लागू की जा रही है । भस्मार्ती की आनलाईन बुकिंग करने के लिए प्रति सदस्य को एक सौ रूपए अदा करने होंगे । आफलाईन दर्शन के लिए प्रति श्रद्धालू को दस रूपए का शुल्क अदा करना होगा ।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है । समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था कि वर्तमान में नि:शुल्क भस्मार्ती की व्यवस्था मंदिर द्वारा की जाती है । तीन चरणों में इस व्यवस्था को किया गया है । आनलाईन ,आफलाईन सामान्य दर्शनार्थी एवं प्रोटोकाल आफलाईन की व्यवस्था है । इस व्यवस्था के संचालन में काफी व्यय हो रहा है । व्यवस्था में मंदिर के 30 कर्मचारी सेवा में लगाए गए हैं । प्रतिदिन हजारों रूपए का खर्च इस व्यवस्था में लगने वाली स्टेशनरी एवं नेट डेटा के रूप में होता हे । भस्मार्ती के प्रचार प्रसार के साथ ही इस व्यवस्था का काफी विस्तार हो गया है । प्रस्ताव में इस व्यवस्था के सशुल्क करने पर मंदिर की आय एवं सुविधाओं में वृद्धि से जोडकर बताया गया ।
समिति की बैठक में इस पर आनलाईन श्रद्धालूओं के लिए एक सौ रूपए एवं आफलाईन के लिए दस रूपए शुल्क लगाने पर निर्णय लिया गया । प्रोटोकाल आफलाईन को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है । आनलाईन श्रद्धालू के नहीं आने पर उसे पैसा भी वापस नहीं होगा । इसके साथ ही सशुल्क दर्शन की व्यवस्था को भी 151 रूपए से बढाकर 250 रूपए किए जाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर समिति की बैठक अध्यक्ष एवं कलेक्टर संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में बुधवार की गई । बैठ‍क के एजेंडा के 22 बिंदुओं पर विचार किया गया है । इस संबंध में मंदिर समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया कि भस्मार्ती सशुल्क दर्शन व्यवस्था एक अप्रेल से लागू की जाएगी । इस पर निर्णय लिया जा चुका है ।

You may have missed