मन्दसौर में अपार सफलता के बाद 20 जुलाई को रतलाम के गायत्री मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी फिल्म मालवा मराठा
रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। मन्दसौर में सफलता के सोपान चढ चुकी स्थानीय कलाकारों की फिल्म अब 20 जुलाई को रतलाम के गायत्री मल्टीफ्लैक्स में रिलीज की जाएगी। मन्दसौर में रिलीज होने के बाद दर्शकों के लगातार दबाव के चलते फिल्म को अब रतलाम में भी रिलीज किया जाएगा।
मालवांचल की सत्य घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म को लेकर पूरे अंचल में भारी उत्सुकता का वातावरण बना हुआ है। मन्दसौर में पिछले हफ्ते जब फिल्म रिलीज हुई तो वहां के दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया और बडी तादाद में दर्शक सिनेमाहाल पर पंहुचे। फिल्म को यह प्रतिसाद उस समय मिला जब कि अन्य थियेटरों में राजकुमार हीरानी की कई बडे सितारों से सजी अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्म संजू व अन्य कई बडे बजट की फिल्मे रिलीज हुई थी। करोडों रुपए के बजट वाली इन फिल्मों के साथ में रिलीज होने के बावजूद फिल्म मालवा मराठा को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला। मन्दसौर में मिले रिस्पान्स के बाद रतलाम में भी फिल्म को जल्दी रिलीज करने का दबाव बढने लगा था।
दर्शकों की जबर्दस्त मांग को देखते हुए फिल्म निर्माता ने फिल्म मालवा मराठा को शहर के गायत्री मल्टीफ्लैक्स में 20 जुलाई को रिलीज करने की घोषणा की है। फिल्म के निर्माता निर्देशक हरीश शर्मा ने बताया कि फिलहाल मालवा मराठा का प्रतिदिन एक शो प्रारंभ होगा। दर्शकों की मांग को देखते हुए इसके शो बढाए जाएंगे। उन्होने शहर के दर्शकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में फिल्म को देखें और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन दें।