मनोज और गौतम तीखी झड़प, गंभीर ने कहा-‘शाम को मिल तुझे मारूंगा’
नई दिल्ली 24 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । भारतीय क्रिकेटरों गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच तीखी झड़प होने का मामला सामने आया है। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के बीच शनिवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में रणजी मैच के दौरान तीखी बहस हो गई। मनोज तिवारी का कहना है कि गंभीर ने उन्हें मारने की धमकी दी। गंभीर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया है। आरोप है कि गंभीर ने मनोज तिवारी को पीटने की धमकी दी।
खबर है कि बीच-बचाव करने आए अंपायर श्रीनाथ को गंभीर ने धक्का मार दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बंगाल की पारी का 7वां ओवर दिल्ली के मनन शर्मा फेंक रहे थे। उनके ओवर की पहली बॉल पर बंगाल के बैट्समैन पार्थसारथी भट्टाचार्य आउट हो गए। उनके बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए मनोज तिवारी आए। बॉलर ने रनअप लेना शुरू ही किया था कि तिवारी ने उन्हें रूकने का इशारा किया और ड्रेसिंग रूम से हेल्मेट मंगवाया। इस पर बॉलर मनन मनोज तिवारी के पास गए और उनसे इस बात की शिकायत की। इस बीच कप्तान गौतम गंभीर स्लीप में खड़े थे और बैट्समैन तिवारी को गाली देने लगे। गंभीर ने मनोज तिवारी से कहा, ‘शाम को मिल तुझे मारूंगा। इसके जवाब में, गौतम की धमकी पर मनोज तिवारी ने कहा, शाम को क्या? अभी बाहर चल।’
स्टेडियम के बाहर मनोज तिवारी ने मीडिया से इस बात की पुष्टि की कि उनके और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई। उन्होंने कहा कि बात काफी आगे तक चली गई। तिवारी ने कहा कि गंभीर ने उन्हें धमकी दी। तिवारी ने कहा, ‘मेरी कोई गलती नहीं थी।’ मीडियाकर्मियों ने गंभीर से भी बात करने की कोशिश की लेकिन वह सवालों का जवाब दिए बगैर वहां से चले गए। गंभीर ने केवल इतना कहा कि कुछ भी नहीं हुआ। रिपोर्टों के मुताबिक गंभीर पर मैच फीस का प्रतिशत जुर्माना लगाया गया