December 25, 2024

मनी लॉन्ड्रिंग / रॉबर्ट वाड्रा आज दोबारा ईडी के सामने पेश होंगे, अफसरों ने 6 घंटे में पूछे थे 42 सवाल

robert vadra.jpeg

नई दिल्ली,07 फरवरी(इ खबरटुडे)। मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा गुरुवार को दोबारा प्रत्यर्पण निदेशालय (ईडी) में पेश होंगे। बुधवार को भी शाम चार बजे वह ईडी के दफ्तर गए थे। उन्हें प्रियंका लेकर पहुंची थीं। करीब रात 10 बजे वे बाहर निकले। ईडी के अफसरों ने करीब छह घंटे में उनसे 42 सवाल पूछे। अफसरों ने विदेशों में बेनामी संपत्तियों को लेकर वाड्रा से पूछताछ की थी।उधर, वाड्रा को छोड़ने के बाद प्रियंका ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पूर्वी उत्तरप्रदेश के प्रभारी महासचिव के तौर पर कार्यभार संभाला। उन्होंने पहली बार उत्तरप्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

वाड्रा ने कोर्ट में लगाई थी अर्जी
वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। उनकी इस अपील पर कोर्ट ने उन्हें 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दी थी। साथ ही कहा था कि वाड्रा को 6 फरवरी को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा।

ईडी दफ्तर: 7 अफसरों ने वकील की मौजूदगी में पूछे सवाल
ईडी के 7 अफसरों ने वाड्रा से उनके वकील की मौजूगी में लंदन में जमीनों-बंगलों की खरीद-फरोख्त को लेकर सवाल पूछे। ईडी ने 42 सवाल तैयार किए थे। अफसर सवालों के लिखित जवाब चाहते थे, लेकिन वाड्रा ने कुछ सवालों के जवाब लिखित में देने से मना कर दिया।

वाड्रा ने लंदन के बंगला मालिक अरोड़ा को पहचाना
मामला लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर स्थित 19 करोड़ की प्रॉपर्टी की खरीद से जुड़ा है। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के खिलाफ जांच में मनोज अरोड़ा का नाम सामने आया। यह प्रॉपर्टी भंडारी ने अरोड़ा को बेची थी। ईडी का दावा है कि इसके असली मालिक वाड्रा ही हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds