November 15, 2024

मध्‍यप्रदेश विधानसभा में बिना चर्चा के पास हुए 18 विधेयक, गोविंद सिंह ने फाड़ा आदेश

भोपाल,26 जून(इ खबरटुडे)। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बिना किसी चर्चा के अनुपूरक बजट सहित 18 विधेयक पास हो गए। खास बात तो यह है कि एक भी विधायक ने चर्चा के लिए अपना नाम नहीं दिया। अनुपूरक बजट पर चर्चा नहीं होने को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने आपत्ति जताई। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें स्थाई आदेश की याद दिलाई तो गोविंद सिंह ने आदेश फाड़कर फेंक दिया।विधानसभा के इस सत्र में राज्य सरकार ने संशोधन विधेयक, अध्यादेश सहित कुल 18 विधेयक पेश किए थे। सोमवार को ही इन्हें विधानसभा के पटल पर रखा गया था। मंगलवार को इन विधेयकों पर चर्चा होनी थी, लेकिन हंगामे के कारण अनुपूरक बजट और अन्य सभी विधेयक बिना चर्चा के पास कर दिए गए।

अनुपूरक बजट पर चर्चा नहीं करने को लेकर गोविंद सिंह ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा ही नहीं हो रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं कब से बोल रहा हूं, किसी ने नाम ही नहीं दिए। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ और इस बीच सभी विधेयक बिना चर्चा के पारित कर दिए गए।

You may have missed